बीजेपी नेता पर हमले का आरोपी अरेस्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

Source – NavbharatTimes

वाराणसी : बीजेपी जिलाध्यक्ष (अल्पसंख्यक मोर्चा) पर जानलेना हमले के आरोपी आसिफ कुरैशी को वाराणसी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। रविवार को शहर के सिगरा स्थित एक लॉन में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद खान पर जानलेवा हमला किया गया था।

बीजेपी नेता शाहिद के मुताबिक, हमले के दौरान आसिफ कुरैशी ने उन्हें लॉन से फेंकने की कोशिश भी की थी। उसके बाद जब उन्होंने घटना की शिकायत सिगरा पुलिस से की तो मनबढ़ आसिफ कुरैशी असलहा लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। इन गंभीर आरोपों के बाद वाराणसी पुलिस ऐक्शन में आई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में जैतपुरा थानाध्यक्ष शशिभूषण राय ने बताया कि थानाक्षेत्र के पीलीकोठी इलाके से आसिफ कुरैशी की गिरफ्तारी की गई है। आसिफ के ऊपर पहले से भी थाने में मुकदमा दर्ज है। अब पुलिस उन सारे मामलों को देखते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।

बीजेपी नेता पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आसिफ कुरैशी बीजेपी नेता की बुरी तरह पिटाई करते दिख रहे हैं। इसके साथ ही वह गालीगलौच भी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आसिफ कुरैशी के अलावा कुछ और लोग भी थे, जो पूरी वारदात के दौरान खड़े नजर आ रहे थे।

Photograph Credits : File Photo

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here