रहस्यमयी बीमारी: ..तो इस वजह से आंध्र प्रदेश में बीमार पड़े 500 लोग और एक की गई जान

Source – AmarUjala

आंध्र प्रदेश में लोग एक रहस्यमयी बीमारी से दहशत में हैं। इस बीमारी से एक की मौत हो गई और अब तक 500 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं। वहीं अब जांच में पता चला है कि एलुरु शहर में पेयजल और दूध में निकेल तथा सीसा जैसे भारी तत्वों की मौजूदगी प्राथमिक रूप से रहस्यमय बीमारी का कारण है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और राज्य तथा अन्य केंद्रीय संस्थानों की विशेषज्ञ टीमों द्वारा खोजे गए कारणों के आधार पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी को रिपोर्ट सौंपी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में एम्स के विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर कहा गया कि रहस्यमय बीमारी का कारण निकेल और सीसा को पाया गया है।

Photograph – Hans

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here