Source – NDTV
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से कहा जा रहा है कि उनके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को बंधक बनाया गया है, जबकि सोमवार के कुछ सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में साफ दिख रहा है कि वे आराम से लोगों से मिल-जुल रहे हैं. सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में केजरीवाल एक कार्यक्रम में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि सीएम केजरीवाल के आने-जाने पर कोई रोक नहीं लगाई गई है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर सात दिसंबर की सुबह MCD के नेता 13500 करोड़ की मांग लेकर उनके सिविल लाइन में स्थित घर पहुंचे. MCD नेता घर के बाहर बैठकर प्रदर्शन करने लगे और केजरीवाल अपने घर के बाहर अपनी कार में बैठे रहे. तभी आम आदमी पार्टी के कई नेता भी आवास पर पहुंच गए.
इसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश त्रिपाठी भी वहां पहुंचे और पुलिस के साथ बदसलूकी करने लगे. नॉर्थ जिले के डीसीपी एन्टो अल्फोन्स और एडिशनल डीसीपी चन्द्र कुमार सिंह के साथ तेज आवाज में बदसलूकी की. यह वीडियो में साफ दिख रहा है. पुलिस बार-बार MLA को शान्त रहने के लिए कह रही है…लेकिन वे नहीं मान रहे हैं. इसके बाद पुलिस MLA को उठाकर अपने साथ ले गई.
सीसीटीवी फुटेज में सीएम केजरीवाल एक फंक्शन में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा जा रहा है कि उनके मुख्यमंत्री को बंधक बनाया गया है. अगर बंधक बनाया जाता तो सात दिसम्बर की शाम को पश्चिम विहार के रेडिसन ब्लू होटल कैसे पहुंचते. ये सीसीटीवी फुटेज उसी होटल का है जब करीब 9 बजकर 23 मिनट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फंक्शन अटेंड करने के लिए पहुंचे. CCTV फुटेज में दिख रहा है कि आराम से अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ सीएम केजरीवाल होटल में जा रहे हैं.
Photograph Credits : AFP