Aus Vs Ind: टीम के खिलाड़ियों को मोटीवेट कर भारत लौटे विराट कोहली, रहाणे को सौंपी कप्तानी

Source – ANI

Aus Vs Ind:  भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) भारत वापस लौट गए हैं. भारत लौटने से पहले किंग कोहली ने टीम के खिलाड़ियों के साथ बैठक की और अपने शब्दों से खिलाड़ियों को खूब मोटीवेट किया. कोहली की गौरमौजूदगी में रहाणे (Ajinkya rahane) बाकी बचे 3 टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करेंगे. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने ऑस्ट्रेलिया छोड़ने से पहले खिलाड़ियों से बात की और उन्हें आगे के सीरीज के लिए उत्साहित किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम को पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. डे-नाइट टेस्ट मैच में कोहली ने शानदार 74 रन बनाए थे और दुर्भाग्य से रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे. बीसीसीआई की ओर से आई रिपोर्ट के अनुसार “कोहली आज सुबह ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत रवाना हो गए हैं, उनके ऑस्ट्रेलिया छोड़ने से पहले पूरी यूनिट के साथ बात की और लड़कों को सकारात्मक रहने के लिए कहा.

बता दें कि इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में क्वारंटीन में रह रहे हैं. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा और चौथे टेस्ट मैच खेल सकते हैं. इस समय सिडनी में भी कोरोना के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसके कारण तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में शिफ्ट होने के बात हो रही है. वैसे, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि कोरोना का कहर थम जाएंगा और तय जगह पर ही तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.

सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राुंड पर खेला जाने वाला है. मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच यह 100वां टेस्ट मैच खेला जाएगा. अबतक दोनों के बीच 99 टेस्ट हुए जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 43 मैचों में जीत और भारत को केवल 28 मैचों में ही जीत मिली है. इसके अलावा 27 टेस्ट मैच ड्रा और टेस्ट मैच टाई पर खत्म हुआ था.

Photograph Credits : Reuters

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here