गणतंत्र दिवस हिंसा: दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया

Source – Bhasha

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा (Violence on Republic Day) के दौरान आईटीओ (ITO) पर एक प्रदर्शनकारी की मौत के बारे में लोगों को कथित रूप से गुमराह करने को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor), पत्रकार राजदीप सरदेसाई (Rajdeep Sardesai), द कारवां (The Caravan) और अन्य के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आईपी एस्टेट थाने में भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले थरूर एवं छह पत्रकारों पर नोएडा पुलिस ने दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा को लेकर राजद्रोह एवं अन्य आरोपों को लेकर मामला दर्ज किया था.

अधिकारियों ने यह जानकारी थी. मध्यप्रदेश पुलिस ने भी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा के बारे में ‘गुमराह करने वाले ट्वीट’ को लेकर थरूर एवं छह पत्रकारों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है. छब्बीस जनवरी को हजारों प्रदर्शनकारी किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान पुलिसकर्मियों से भिड़ गये थे. किसान यूनियनों ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के निरस्त करने की मांग को लेकर यह ट्रैक्टर परेड निकाली थी. कई प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लालकिला पहुंच गये थे. कुछ ने तो लालकिले पर एक धार्मिक झंडा भी फहरा दिया था.

Photograph Credits : File Photo

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here